IND vs IRE T20: पहला टी20 शतक लगाने के बाद दीपक हुड्डा ने बताया अपनी सफलता का राज
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आयरलैंड के खिलाफ
दूसरे T20 मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले
टीम इंडिया के
मीडिल आर्डर बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने मैच के बाद बताया कि आखिर किस
माइंडसेट से वह बल्लेबाजी करने उतरे थे। पहले मैच में ओपनिंग करने वाले
हुड्डा को
दूसरे मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने
इस मौके का फायदा उठाते हुए 55 गेंदों पर अपना पहला शतक पूरा किया हालांकि वो
104 रन बनाकर आउट हो गए
लेकिन तब तक उन्होंने संजू सैमसन के साथ मिलकर भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक
पहुंचा दिया था।
मैच के बाद हुड्डा ने कहा कि आइपीएल में अपने प्रदर्शन को यहां भी वो जारी
रखने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि "बतौर क्रिकेट जो हमने सीखा है वह
है कि आप ज्यादा दूर की न सोचें। एक वक्त पर केवल एक मैच के बारे में सोचें।
अगर मेरी वर्क एथिक्स अच्छी है, तो मैं अच्छी मानसिकता के साथ उतरता हूं और
मेरी सोच रहती है कि मैं स्कोर करने जा रहा हूं"